Latest News

May 26, 2012

ज्योतिष की भविष्यवाणी- केकेआर जीतेगी IPL-5
by admin - 0

आईपीएल 5 अपने अंतिम पड़ाव
पर पहुंच गया है। ऐसे में क्रिकेट
प्रेमियों के दिलो की धड़कने तेज
हो गयी है कि आईपीएल 5
की विजेता कौन सी टीम होगी?
हर कोई सोच रहा है कि कौन सी टीम जीतेगी। खैर परिणाम जो भी हो, वनइंडिया के ज्योतिषचार्य पं. अनुज के शुक्ला की भविष्यवाणी है कि केकेआर चैंपियन बनेगी। हाल ही में आयीं खबरों के अनुसार आईपीएल सिर्फ खेल नहीं अपितु
यह एक सट्टे का बहुत बड़ा व्यापार है। कहा जाता है- 'जुआ युद्धं
छलं बलं’ इसलिए इस सट्टे वाले खेल में विवाद, छेड़छाड़,
तीखी नोक-झोक, यह सब जायज क्योंकि चर्चा में बने रहने के लिए
थोड़ी सी एक्टिंग तो करनी ही पड़ेगी। भविष्यवाणी- वैसे तो क्रिकेट के बारे में कुछ कहना कह पाना मुश्किल है, परन्तु फिर भी मैं ज्योतिषीय गणना के आधार
एक छोटी सा प्रयास कर रहा हूं कि आईपीएल 5 की ट्राफी किस
टीम को मिलेगी। समय कुण्डली के अनुसार तुला लग्न क्षितिज पर उदित हो रही है।
तुला लग्न एक चर राशि है एंव न्याय का प्रतीक है। ऐसे में भाग्य
की अपेक्षा कर्म की प्रधानता अधिक परिलक्षित होगी।
यानि जो टीम अपने कठिन परिश्रम के बल पर
सफलता की सीढि़यां चढ़ी आ रही है, उसके विजयी होने की अधिक
सम्भावना है। महेंद्र सिंह धोनी, चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान है। धोनी की नाम
राशि सिंह है जिस पर अभी शनि की साढ़े-साती की प्रकोप जारी है। चेन्नई सुपरकिंग्स की नाम राशि मेष है। सिंह राशि एक स्थिर
राशि है तथा मेष राशि एक चर राशि है, जिस कारण धोनी के
नुतृत्व, दृढ़ता, आक्रमकता और भाग्य के बल पर चेन्नई
सुपरकिंग्स फाइनल तक पहुंच सकती है। किन्तु अंतिम सफलता पर
विजय पाना कठिन है। कोलकता नाइट राईडर्स के कप्तान गौतम गम्भीर है। गम्भीर
की नाम राशि कुम्भ है तथा कोलकता नाइट राईडर्स की नाम
राशि मिथुन है। इन दोनों राशियों के स्वामी शनि तथा बुध आपस में
मैत्री सम्बन्ध रखते है। समय कुण्डली में कुम्भ राशि पंचम भाव में
पड़ रही है, पंचम भाव खेल का प्रतिनिधित्व करता है। जिस कारण
गम्भीर के परिश्रम एंव बेहतर मार्गदर्शन ने टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया है। कोलकता नाइट राईडर्स की मिथुन राशि समय
कुण्डली में भाग्य भाव में पड़ रही है। जो एक शुभ संकेत है। गौतम गम्भीर का जन्म 14 अक्टूबर को हुआ है। अंक ज्योतिष के
अनुसार गम्भीर का मूलांक 5 हुआ एंव वर्ष 2012 के
अंको को जोड़ने पर भी 5 अंक आता है। आईपीएल का फाइनल मई
में हो रहा है, जिसका भी 5 अंक है तथा 5 वर्षो में पहली बार
आईपीएल में कोलकता नाइट राईडर्स फाइनल में पहुंची है। इन
सभी संकेतो को मिलाने पर निष्कर्ष यह निकलता है कि 27 मई 2012 को आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और
कोलकता नाइट राईडर्स आमने-सामने हो सकती हैं। और 139
रनों के आस-पास का लक्ष्य रहेगा। सम्भवतः गौतम गम्भीर के
बेहतर नेतृत्व में कोलकता नाइट राईडर्स 5वें आईपीएल का खिताब
हासिल कर सकती है।
« PREV
NEXT »

No comments